हम पत्रकार हैं सरकार के लिए खबर नही लिखते ,न ही प्रशासन को खुश करने के लिए- विश्वपति वर्मा - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 3 मई 2020

हम पत्रकार हैं सरकार के लिए खबर नही लिखते ,न ही प्रशासन को खुश करने के लिए- विश्वपति वर्मा

हम पत्रकार हैं ,हम सरकार के लिए खबर नही लिखते हैं न ही प्रशासन को खुश करने के लिए ,हम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अपनी कलम का इस्तेमाल सच लिखने के लिए करता हूँ और करता रहूंगा।

विश्वपति वर्मा

अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस  World Press Freedom Day प्रत्येक वर्ष 3 मई को मनाया जाता है। वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' ने मिलकर इसे मनाने का निर्णय किया था।'संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने भी '3 मई' को 'अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता स्‍वतंत्रता दिवस' की घोषणा की थी। यूनेस्को महासम्मेलन के 26वें सत्र में 1993 में इससे संबंधित प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था। इस दिन के मनाने का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता के विभिन्न प्रकार के उल्लघंनों की गंभीरता के बारे में जानकारी देना है।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages