यह मसौदा कोरोनोवायरस (Coronavirus) संकट की निष्पक्ष, स्वतंत्र और व्यापक जांच के लिए कहता है. इसके अलावा यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा COVID-19 से निपटने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों की जांच की भी बात कहता है.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कहा था कि इसका पता लगाया जाए कि आखिर कोरोनावायरस पूरी दुनिया में कैसे फैला. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मरीसे पेन ने कहा था कि WHO इस मामले की जांच करे. उन्होंने कहा था कि यह अंतरराष्ट्रीय समुदायों के एक साथ आने का वक्त है ताकि अगली महामारी से समय से निपटा जा सके, जिससे हमारे लोग सुरक्षित रह सकें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक के प्रस्तावित मसौदे का जापान, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, साउथ कोरिया, ब्राजील और कनाडा समेत 62 देशों ने समर्थन किया है. हालांकि, इसमें चीन या वुहान शहर का जिक्र नहीं है. चीन के वुहान शहर में ही कोरोना का पहला मामला सामने आया था.