बुधवार, 13 मई 2020

बस्ती-25 कुंतल राहत सामग्री का सहयोग देकर कायम किया मानवता की मिसाल

केoसीo श्रीवास्तव

कोरोना वायरस के बीच देश भर में लॉकडाउन के मध्यनजर आम आदमी को होनी वाली परेशानियों को कम करने के उद्देश्य से जनपद के रिठिया निवासी समाजसेवी डॉक्टर श्रवण पटेल ने अपनी माता श्रीमती सुदामा देवी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन को 25 कुंतल आटा देकर मानवता की मिसाल कायम किया है।
 डॉक्टर श्रवण पटेल ने कहा कि यह हम सभी के लिए चुनौतियों का दौर है ऐसी स्थिति में हमे महामारी से उबरने के साथ भूख और भोजन की समस्या से भी निपटना है ,उन्होंने बताया कि आज भी हमारे बीच एक बड़ी आबादी ऐसी ही जिसको खाने और जीने के लिए रोज डेली काम करना पड़ता है और उससे मिले पैसे से घर में रसोई का सामान पहुंचता है इसको देखते हुए लॉकडाउन के बीच राशन ,बिस्कुट, पानी ,मास्क और जरूरी सामानों का आपूर्ति कराया जा रहा है क्योंकि इस दौर में सारे काम ठप पड़े हुए हैं ।

इस मौके पर आए नेशनल जनमत के संपादक नीरज पटेल ने कहा कि यह मानव समाज के लिए गौरव का विषय है कि इस वैश्विक महामारी के दौरान लोग अपने निजी जीवन की समस्या से उठकर समाज ,के शोषित, वंचित और गरीब वर्ग के जिंदगी को बचाने के लिए अपने द्वारा अर्जित किये गए धन से भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करा रहे हैं।

इस मौके पर सरदार सेना के प्रदेश महासचिव बृजेश पटेल ,डॉक्टर डीoसीo चौधरी,प्रमोद चौधरी, महेन्द्र चौधरी ,पवन यादव, रामचंदर चौधरी,राजू कुमार ,बड़कन कुमार एवं अभय प्रताप पटेल उपस्थित रहे।

लेबल: