बस्ती -दवा विक्रेताओं को दुकान खोलने के लिए मिला टाइम टेबल,DM की बैठक में लिया गया निर्णय
नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु देश एवं राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बस्ती में भी लाकडाउन है ऐसी स्थिति में दवा जैसी आवश्यकताओं से कोई वंचित न हो इसके लिए ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी
आशुतोष निरंजन ने बैठक कर यह निर्णय लिया है कि दवा विक्रेता की दुकानें ( हाटस्पाट क्षेत्र को छोड़कर ) प्रातः 09 : 00 बजे से प्रातः 12.00 बजे तक खुलेंगी ।
जिला अधिकारी कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया कि इस अवधि में फुटकर दवा विक्रेता थोक दवा विक्रेताओं से दूरभाष पर संपर्क कर उनसे अपने प्रतिष्ठान पर मेल या व्हाट्सअप के माध्यम से दवाओं की मांग करते हुए आपूर्ति का अनुरोध करेंगे । उनके अनुरोध पर समस्त थोक विक्रेता अपने वाहन से रिटेलर की दुकान पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे । किसी भी दशा में कोई भी रिटेलर थोक विक्रेता के प्रतिष्ठान पर अपना वाहन आपूर्ति हेतु नहीं भेजेगा ।
<< मुख्यपृष्ठ