लॉकडाउन के ऐलान के बाद UP के लोगों से बोले सीएम योगी, 'आपके दरवाजे पर मिलेगा सारा सामान' - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 मार्च 2020

लॉकडाउन के ऐलान के बाद UP के लोगों से बोले सीएम योगी, 'आपके दरवाजे पर मिलेगा सारा सामान'

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए देश में 21 दिनों के लॉकाउडन का ऐलान किया है. इसके बाद लोगों में शंकाओं का दौर शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में लोग राशन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से शंकित या परेशान न होने की अपील की है. राज्य के लोगों का आश्वासन देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं प्रदेश के 23 करोड़ लोगों को आश्वस्त करता हूं कि हमारे पास आवश्यक सामान जैसे कि दूध, सब्जियां या फिर दवाई वगैरह पर्याप्त मात्रा में हैं. आप अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनजर घरों से बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे.

सीएम योगी ने कहा कि आज (बुधवार) से सब्जी, दूध, फल, दवाई व जरूरी सामान आपके दरवाजों तक पहुंचाए जाएंगे. इसके लिए हमने 10 हजार से ज्यादा वाहनों को चिन्हित किया है मैं लोगों से एक बार फिर अपील करता हूं कि वह जरूरी सामानों के घरों से बाहर न निकलें.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages