सोमवार, 30 मार्च 2020

अमरीका में एक से दो लाख लोगों की जान ले सकता है कोरोना वायरस

दुनिया मे फैले कोविड-19 पर एक नजर अमरीकी सरकार में संक्रामक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फाउची ने चेताया है कि अमरीका में कोरोना वायरस एक से दो लाख लोगों की जान ले सकता है. दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 33 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अभी दुनिया भर में कुल संक्रमित लोग 716,101 हैं. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस की समय सीमा 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और एक हज़ार से ज़्यादा लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इटली ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा और बढ़ाई जाएगी. इटली में अब तक 10,779 लोगों की जान जा चुकी है. भारत सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन तक लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन के चलते दिल्ली ,मुम्बई ,गुजरात और अन्य महानगरों में काम कर रहे करोड़ो लोगों में से लाखों लोग अपने घरों के लिए पैदल ही निकल गए हैं. भारत सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा किया गया है. दुनिया भर के 202 देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस का संक्रमण, दुनिया के कई देशों ने किया है लॉकडाउन.

लेबल: