आजमगढ़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पार्क को खाली करवाकर भरवा दिया पानी - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

आजमगढ़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पार्क को खाली करवाकर भरवा दिया पानी

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के जौहर पार्क में पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजि. (NRC) का विरोध कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज और पथराव किया. पुलिस ने सवेरे पार्क को खाली करा कर उसमें टैंकर से पानी भरवा दिया. बता दें, जौहर पार्क में मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब कुछ महिलाएं CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जमा हुई थीं. रात तक उनकी तदाद दो-ढ़ाई सौ हो गई. रात करीब 2 बजे डीएम और एसपी वहां पहुंचे और महिलाओं को समझाकर विरोध प्रदर्शन खत्म करवाने की कोशिश करने लगे, लेकिन महिलाओं ने वहां से हटने से इंकार कर दिया.
                       प्रतीकात्मक तस्वीर

इसके बाद पुलिस और महिलाओं के बीच कहा-सुनी होने लगी. जिस पर पुलिस ने विरोध कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने कहा है कि महिलाओं ने पहले उन पर पथराव किया, जबकि महिलाएं कहती हैं कि पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कुछ महिलाओं के घायल होने की भी खबर है. इसके साथ ही पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि इन्हीं लोगों ने महिलाओं को विरोध प्रदर्शन के लिए उकसाया था ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages