पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है आम आदमी पार्टी, देखें किसको मिल रही कितनी सीटें - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020

पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी कर रही है आम आदमी पार्टी, देखें किसको मिल रही कितनी सीटें

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. आज शाम पांच बजे से विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान भी थम जाएगा. विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने की कोशिश में सभी राजनीतिक दल कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. राज्य में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस समेत विभिन्न दलों ने चुनाव के आखिरी दौर में पूरी ताकत झोंक दी है. आखिर में दिल्ली की जनता किसे जीत का ताज पहनाएगी यह तो 11 फरवरी को नतीजों के बाद ही तय होगा. लेकिन उससे पहले एबीपी न्यूज़-सी वोटर ओपिनियन पोल का रिपोर्ट सामने आया है।

ओपिनियन पोल के मुताबिक, दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कम से कम 42 और अधिक से अधिक 56 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को कम से कम 10 और अधिक से अधिक 24 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 0 से लेकर 4 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है.

किसे मिलेंगी कितनी सीटें?

AAP- 42 से 56
बीजेपी- 10 से 24
कांग्रेस- 0 से 4

किसे कितने प्रतिशत वोट?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो ABP News- C Voter Opinion Poll के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 45.6 %, बीजेपी को 37.1 %, कांग्रेस को 4.4 % तो वहीं अन्य के खाते में 12.9% वोट जा सकते हैं.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages