नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश में 15 लोग मारे गए हैं. आज रामपुर में हिंसा पथराव और आगज़नी हुई है. यूपी के IG लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि रामपुर में एक शख़्स की मौत हुई है. प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गये और जमकर पथराव हुआ. कानपुर में आज फिर भीड़ ने हिंसा की. बेगमगंज में लोगों ने पुलिस चौकी को फूंक दिया. वहीं, मुज़फ्फरनगर में भी हालात बिगड़ गए. यहां 200 लोगों पर केस दर्ज किया गया है और 14 पर एफआईआर हुई है, साथ ही कम से कम 50 दुकानें सील की गई हैं. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए बवाल के मामले में 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 124 एफआईआर दर्ज हुई हैं.
यूपी में हिंसा के दौरान 15 की मौत ,124 एफआईआर 705 गिरफ्तार
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0
Tags
उत्तर प्रदेश