सूबे में दिन-प्रतिदिन आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं बदमाश खुलेआम पुलिस व्यवस्था का मजाक बनाते हुए हत्या और बवाल की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बस्ती का है। यहां बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी गई।
घटना सदर कोतवाली के रंजीत चौराहे की है जंहा पर पर बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद कबीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल कबीर की लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद हरकत में आई पुलिसने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
tahkikatsamachar