गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

गोरखपुर-शहर में आतंकवादी आने की घटना फर्जी- एसएसपी

बता दें कि गोरखपुर में आतंकवादी के घुसने की सूचना पर कुछ समाचार वेबसाइटों पर खबर प्रकाशित की गई थी ,लेकिन गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह महज अफवाह है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता बताया कि गोरखपुर में आतंकी के घुसने की सूचना वाली खबर पूर्ण रूप से फर्जी है उन्होंने कहा कि हमारी गोरखपुर पुलिस, एलआईयू, खुफिया विभाग, एसटीएफ, एसओजी स्वाट टीम ऐसे असामाजिक तत्वों पर बराबर नजर बनाए रखती है ।

जो खबर दिखाया व चलाया गया है वह 15 सितंबर को अफवाह के तौर पर चलाया गया था जिसको हमारे द्वारा जांच कराया गया था  वह पूर्ण रूप से  फर्जी था उसमें कोई सत्यता नहीं पाई गई थी  जिसे आज भी कुछ चैनलों व समाचार एजेंसियों पर चलाया व दिखाया जा रहा है जो आतंकवायो के आने की घटना गलत व फर्जी है।

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी । उप निदेशक पंचायत ने आगे की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती क...