बस्ती- कम्युनिस्ट पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर तीन हजार महीना वृद्धा पेंशन और बेरोजगारी भत्ता के लिए किया मांग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

बस्ती- कम्युनिस्ट पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर तीन हजार महीना वृद्धा पेंशन और बेरोजगारी भत्ता के लिए किया मांग

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिन(सीपीआई एम०एल o) ने देश मेे गहराते आर्थिक संकट और जनता की बदहाली पर देशव्यापी विरोध सप्ताह के पहले दिन बस्ती में जुलूस निकाल कर न्यायमार्ग स्थिति कार्यालय से जिला कार्यालय पर प्रदर्शन किया उसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित 07 सूत्रीय ज्ञापन अपर एसडीएम को दिया गया।

10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक अखिल भारतीय विरोध सप्ताह के क्रम में न्यायमार्ग स्थित कार्यालय से माकपा व सीपीआई के संयुक्त नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में देश मे रोजगार पैदा करने के लिए सार्वजनिक उपक्रमो को मजबूत करना,बेरोजगारी भत्ता दिया जाना,18000 रुपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतन दिया जाना ,छंटनी शुदा कर्मियो को जीवन निर्वाह भत्ता दिए जाने ,सार्वजनिक उपक्रमो की बिक्री बैंड किये जाने ,बीएसएनएल,रेलवे,आयुध कारखानो,कोयला का निजी कारण बंद करने,मनरेगा में 200 दिन काम दिए जाने सहित बृद्धा पेंशन 3000 प्रति माह किये जाने ,कृषि के उत्पादों का मूल्य डेढ़ गुना दिए जाने,सभी प्रकार के कर्जे माफ करने की मांग किया गया ।

जुलूस में सीपीएम के जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी,सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशरफी लाल ,माकपा उम्मीदवार रहे पूर्व जिला सचिव कामरेड के के तिवारी, माकपा नेता वीरेंद्रप्रताप मिश्र ,सीपीआईएमएल के राम लौट ,कामरेड सत्यराम ,रेणुबाला ,शेष मणि, वंदना चौधरी,शिवचरण निषाद,रामप्रकाश,भगवानदीन, मोहन शर्मा ,हिमांशु,कपीस मिश्र,राजाराम यादव,राजशेखर यादव,आर.के आदि शामिल रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages