बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने व सांप के काटने के चलते सूबे में 93 लोगों की मौत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 सितंबर 2019

बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने व सांप के काटने के चलते सूबे में 93 लोगों की मौत


उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही लगातार बारिश ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश की वजह से अभी तक राज्य में कुल 93 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और बनारस समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. उधर, यूपी सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने व सांप के काटने के चलते लोगों की मौत हुई. कच्चे मकानों के गिरने के अलावा दीवार गिरने के कारण भी लोगों की मौत हुई है. जारी बयान में कहा गया है कि वर्षाजनित इन हादसों में पांच लोग घायल भी हुए हैं.

बता दें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'बाढ़ वाले इलाकों से पानी को बाहर निकालने के लिए तत्काल व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए. साथ ही बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई जानी चाहिए.' इसके साथ ही कहा गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की आपूर्ति को सुनिश्चित करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages