हेलंग मारवाड़ी के विरोध में 23 वें दिन धरना जारी ,जिंदा शहीद देवेंद्र सिंह पंवार ने दिया समर्थन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 24 सितंबर 2019

हेलंग मारवाड़ी के विरोध में 23 वें दिन धरना जारी ,जिंदा शहीद देवेंद्र सिंह पंवार ने दिया समर्थन

अभिषेक अग्रवाल-

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हेलंग मारवाड़ी बाईपास के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन में नित्य प्रतिदिन किसी न किसी राजनीतिक दल के दिग्गज  धरने को समर्थन देते दिखाई दे रहे हैं इसी क्रम में आज धरने के 23 वे दिन धरना स्थल पर उत्तराखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय स्तरीय नेता धरने को समर्थन देने पहुंचे.

 धरना स्थल पर पूरे दिन बैठते हुए जोशीमठ वासियों को विश्वास दिलाया के ऑल वेदर रोड  को हेलंग मारवाड़ी बाईपास नहीं बनने दिया जाएगा उक्रांद वादियों का कहना है यदि सरकार जोशीमठ को काटते हुए बाईपास का निर्माण करती है तो यह किसी दुर्भाग्य से कम नहीं होगा ऐसा करने से जोशीमठ का अस्तित्व ही नहीं बल्कि पर्यटक स्थल औली भविष्य, बद्री नरसिंह मंदिर, शंकराचार्य तपस्थली ,अमर कल्पवृक्ष ,ज्योर्तेश्वर महादेव के साथ कई अन्य प्रतिष्ठित क्षेत्रों का धार्मिक एवं पर्यटन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा

 उक्रांद वादियों का कहना है कि उत्तराखंड क्रांति दल ऐसा स्वीकार नहीं करेगा धरना स्थल पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश संरक्षक  (जिंदा शहीद) देवेंद्र सिंह पवार  केंद्रीय महामंत्री केदार  सिंह बिष्ट केंद्रीय संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह पोखरियाल जिला अध्यक्ष अरुण कुमार साह नगर अध्यक्ष जयप्रकाश भट्ट  ,भगवती प्रसाद   नंबूरी ,अतुल सती ,अमित सती, गौरव नंबूरी नितिन व्यास ,माधव प्रसाद सेमवाल के साथ कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages