शनिवार, 3 अगस्त 2019

सोनहा/बस्ती-करंट की चपेट में आने से होमगार्ड की मौत


सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली के कुशाहवा निवासी रामू यादव 32 वर्ष की मौत करंट लगने से हो गई ,रामू पुलिस विभाग में होमगार्ड के पद पर थे जो सोनहा थाने में डायल 100 की गाड़ी चलाते थे .

रामू घर के जिम्मेदार व्यक्ति थे जो घर के सदस्यों का पूरा खर्चा संभाले हुए थे अचानक हुए इस दुर्घटना से जंहा परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है वंही सरल स्वभाव की छवि होने की वजह से हर कोई घर के लोगों को सांत्वना देने के लिए घर की तरफ दौड़ पड़ा है ।

लेबल: