बिहार में इस वक्त लू लगने और चमकी बुखार के साथ अज्ञात बीमारियों से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है .राज्य में एक तरफ जंहा 100 से ज्यादा बच्चों की मौत बीमारियों कर चलते हुआ है वंही दो दिन में 143 से ज्यादा मौतें लू की वजह से हो गई है जिसमे रविवार को 77 और शनिवार को 66 मौतें शामिल हैं। वंही सोमवार 11 बजे तक बिहार में चमकी बुखार के कारण 111 मौतें हो जाने की बात सामने आई है
औरंगाबाद जिले में दूसरे दिन रविवार को 33 लोगों की जान गई। सबसे ज्यादा 17 मौतें औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुई। वहीं, नवादा में 12, पटना में 11, गया में 9, बक्सर में सात और आरा में पांच की लू की वजह से जान चली गई।
देखा जाए तो इस भयानक आपदा से राज्य में हर 12 वें मिटन के पहले 1 बच्चे या व्यक्ति की मौत हुई है। समाचार एजेंसियों के अनुसार अभी भी राज्य में लोगों के मरने की सिलिसिला जारी है जिसके नियंत्रण के लिए राज्य और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है।
औरंगाबाद जिले में दूसरे दिन रविवार को 33 लोगों की जान गई। सबसे ज्यादा 17 मौतें औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुई। वहीं, नवादा में 12, पटना में 11, गया में 9, बक्सर में सात और आरा में पांच की लू की वजह से जान चली गई।
देखा जाए तो इस भयानक आपदा से राज्य में हर 12 वें मिटन के पहले 1 बच्चे या व्यक्ति की मौत हुई है। समाचार एजेंसियों के अनुसार अभी भी राज्य में लोगों के मरने की सिलिसिला जारी है जिसके नियंत्रण के लिए राज्य और केंद्र सरकार प्रयास कर रही है।