सोमवार, 4 मार्च 2019

अपना दल ने पिछड़ा वर्ग आयोग में सदस्य मनोनीत किये जाने पर बांटी खुशियां


  अपना दल (एस) जिला बस्ती के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सोमवार को हलुआ स्थित पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अपना दल (एस) से उ०प्र० पिछडा वर्ग आयोग में दो सदस्य मनोनीत किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया तथा मिठाईयां बांटी गई।

    पार्टी की संरक्षक व केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल  एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सदस्य विधान परिषद आशीष पटेल  की अनुशंसा से राज्य सरकार के अनुमोदन पर राज्यपाल रामनाईक  के द्वारा अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव जवाहर लाल पटेल  एवं डा० नरेन्द्र पटेल  को राज्य पिछडा वर्ग आयोग में सदस्य मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
    प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने कहा कि जवाहर सिंह पटेल और डा. नरेन्द्र पटेल को मनोनयन से  अपना दल व एनडीए गठबंधन को मजबूती मिलेगी। 
   इस अवसर पर राम सुधि चौधरी ,मस्तराम पटेल, संतराम पटेल ,राजमणि पटेल, रामनाथ पाल, इसहाक अली,अरविंद कुमार सोनकर, शिवकुमार मौर्य, मनसा राम वर्मा,इन्द्र जीत प्रजापति आदि मौजूद रहे।

    

लेबल: