बुधवार, 2 जनवरी 2019

आदर्श ग्राम पंचायत योजना पर हुआ जमकर फोटो सेशन, विकास कार्य शून्य

सांसद आदर्श ग्राम पंचायत योजना के अंतर्गत की गई अलग अलग राज्यों के बैठक की यह तस्वीर जितनी खूबसूरत है उसके उलट उद्देश्य की तस्वीर से बू आती है ।

आज तक एक भी आदर्श ग्राम पंचायत अपने उद्देश्य की प्राप्ति नही कर पाई हैं ,वंही योजना के नाम पर करोड़ो रुपया खर्च कर केवल फोटो सेशन किया गया है।

तहकीकात समाचार में आदर्श ग्राम पंचायत की समीक्षात्मक रिपोर्ट जल्द ही।

देखें अलग अलग राज्यों  के बैठक की तस्वीर



लेबल: