उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर ट्राली बैग मे भर कर 55किलोमीटर दूर फेंक दिया। मृतक नौसाद की हत्या करने मे मदद करने वाला युवक का मृतक के पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह मृतक का सगा भांजा था। 10 दिन पूर्व नौसाद दुबई से लौटा था।पत्नी और भांजे ने नौसाद की हत्या करने के बाद लाश को दो टुकड़े मे काटकर उसी ट्राली बैग मे भरकर फेंका जिसे वह दुबई से लाया था। ट्राली बैग मे एयरपोर्ट पर पाशिंग का एक बार कोड लगा हुआ था जिसपर पुलिस की नजर पड़ गई उसके बाद पुलिस के अफसरों ने उसबार को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारीयों से बात की तो वह बैग मईल थाना क्षेत्र के भटौली गाँव के नौसाद अहमद पुत्र मुन्नू अहमद के तौर पर हुई है। जिसके आधार पर पुलिस उसके गाँव पहुंची और जाँच पड़ताल करने के बाद घर में खून से लथपथ एक बैग और मिला एवं कई जगहोंपर खून के निशान मिले इस आधार पर उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया उसका प्रेमी अभी फरार है। मृतक की एक 6साल की बेटी और बुजुर्ग पिता हैँ।
यूपी के देवरिया में पति की हत्या कर ट्राली बैग में भरकर फेंका, पुलिस ने मिनटों में किया खुलासा
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0
Tags
उत्तर प्रदेश