साधन सहकारी समिति पड़री के अध्यक्ष ने सचिव पर भी लगाए कई गंभीर आरोप , इस्तीफा देने की कही बात
कुलदीप चौधरी
भानपुर (बस्ती)। साधन सहकारी समिति पड़री के अध्यक्ष संतराम चौधरी ने समिति के सचिव उमाकांत पांडेय पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी भानपुर को लिखित शिकायत सौंपी है।
अध्यक्ष का आरोप है कि सचिव किसानों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे तक खाद 350 रुपये में बेची गई और इस बात की शिकायत करने के लिए जिले के आला अधिकारियों को फोन मिलाते रहे लेकिन किसी अधिकारी ने फोन का जवाब नही दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सचिव द्वारा खाद मंगाने के लिए उनके फर्जी हस्ताक्षर का भी इस्तेमाल किया गया।
संतराम चौधरी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि सचिव किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं और समिति की छवि को खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने को लेकर लगातार कृषि अधिकारियों को निर्देश दे रही है, वहीं बस्ती जिले में अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। इसी का फायदा उठाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने अपने आरोप पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इस स्थिति में उनके लिए पद पर बने रहना उचित नहीं है। उन्होंने पद से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध भी उपजिलाधिकारी से किया है।
इस मामले में उपजिलाधिकारी भानपुर हिमांशु कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। इसे आगे की जांच के लिए कृषि विभाग के आला अधिकारियों को भेज दिया गया है।