बस्ती-भारतीय नैतिक सेना ने वितरित किया वृद्धों एवं असहायों में कंबल

बस्ती- ठंडी के मौसम को देखते हुए भारतीय नैतिक सेना द्वारा जनपद के रामनगर विकास खंड के  गंधरिया नानकार स्थिति केंद्रीय कार्यालय पर सैकड़ों वृद्ध एवं असहाय लोगों में कंबल वितरित किया गया । भारतीय नैतिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने कहा कि उनका मकसद भारत के नैतिकवान लोगों को एकजुट करना है और उसके जरिये समाज के लोगों पर हो रहे अन्याय एवं अत्याचार से मुकाबला कर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना है।

संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान पर जोर दिया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग संगठन के साथ जुड़कर उनके ऊपर हो जुल्म से लड़ाई लड़ सकें। इस मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने