बस्ती -पुलिस अधीक्षक की गई जान से मारने की धमकी देने की शिकायत

बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के भौखरी गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से मिलकर जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ शिकायत किया गया । बृहस्पतिवार को प्रमोद कुमार चौधरी , रुद्रनाथ ,प्रेमनाथ ,अंगद ,संजय चौहान ,विजय कुमार ,अजीत चौधरी ,विनोद राजभर ,रामसहाय राजभर ,बृजभूषण मिश्रा ,अभिमन्यु शुक्ला ,अभय पटेल ,राजकुमार चौधरी आदि ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि भौखरी गांव के रहने वाले रमेश चौधरी पुत्र हरिराम गांव में अवैध रूप से जमीनों का कब्जा किये हुए हैं । शिकायत में बताया गया कि रमेश ने 23 जून को गाली गलौज देते हुए रुद्रनाथ को मारने की धमकी भी दिया है जिससे वह काफी भयभीत हैं  । शिकायत पत्र में बताया गया कि रमेश का पहले से भी हत्या ,मारपीट एवं गाली गलौज देने के मामले में भी सोनहा थाना में मुकदमा पंजीकृत है । 
और नया पुराने