देश में एक साल बाद फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है जिससे पिछले तीन चार महीनों में जो कमियां आई थीं वह उसमें एक बार फिर तेजी से उछाल आया । देश में पिछले 24 घंटों 53480 नए मामले दर्ज हुए हैं इस दौरान 354 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।