सोनहा /बस्ती- खेत में सिंचाई के लिए लगा मोटर चोरी

सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के रामनगर गांव में चोरी की घटना सामने आई है।
                प्रतीकात्मक तस्वीर
रामनगर निवासी रामनाथ चौधरी ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर उनका खेत है जिसकी सिंचाई के लिए वहां टुल्लू पम्प लगाया गया था आज बीती रात को जब खेत मे कोई नही था तब मोटर चोरी हो गया ,उन्होंने बताया कि जब सुबह खेत में पहुँचे तब मोटर गायब था।
और नया पुराने