मुख्यपृष्ठदेश भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 17,296 नए मामले, 407 लोगों की मौत तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता जून 26, 2020 0 भारत में कोरोना से बीते 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 17,296 नए मामले दर्ज हुए हैं और 407 लोगों की मौत हुई है। देश मे अबतक कोविड-19 के 4,90,401 मरीज हो गए हैं जिसमे से 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है ,इस बीमारी से अब तक 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं। You Might Like सभी देखें