15 वर्ष की उम्र समाजसेवा की ललक ,कल्लू नेता ने वितरित किया मास्क

केoसीoश्रीवास्तव

समाज सेवा का जनून हो तो उम्र और संसाधन के कमी की समस्या चुनौती नही देती .अमरौली शुमाली निवासी पवन कुमार मोदनवाल उर्फ कल्लू ने आज अमरौली शुमाली में सड़क पर बिना मुह ढके निकलने वाले लोगों को मास्क देकर यह संदेश दिया है।
कल्लू 15 वर्ष का हमेशा नेताओं के बीच रहना ,उनके साथ टहलना घूमना ,उनके साथ फोटो लगाना ,फेसबुक पर जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों की तस्वीर को अपडेट करना इत्यादि शौक है लेकिन आज लोगों में मास्क वितरित कर कल्लू ने यह संदेश दिया कि यह केवल शौक ही नही बल्कि सेवा का जनून भी है।
बता दें कि कल्लू मूलरूप से भानपुर तहसील के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के करीम नगर के निवासी हैं।
और नया पुराने