बस्ती में कुल155 कोरोना संक्रमित ,109 एक्टिव कोविड-19 के मरीज अब तक 3 की मौत

बस्ती जिले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को आई रिपोर्ट में सात और पॉजिटिव मरीज की संख्या के साथ जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ गई है. ये सभी 21 मई को ट्रक और बस से दूसरे राज्यों यहां आए थे जिन्हे केडीसी में क्वारंटीन किया गया था। रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव मरीजों को रुधौली स्थित आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

इन नए रोगियों के मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव की संख्या 155 पहुंच गई है। इसमें तीन की मौत हो चुकी है। 43 निगेटिव हो चुके हैं। एक्टिव केस 109 है
और नया पुराने