बदायूं. उत्तर प्रदेश पुलिस गुंडों व अपराधियों के साथ-साथ सीधे-साधे राहगीरों को भी रायफल का खौफ दिखाने लगी है. जहां राह चलते बाइक सवार लोगों को बीच रास्ते में रायफल के साये में उनकी तलाशी ली जा रही है. ताजा मामला शनिवार को सामने आया जब एसएसपी के निर्देश पर मूसाझाग के थानेदार ललित भाटी अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करते नजर आए. वहीं साथी पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के दौरान राहगीरों पर रायफल तान रखी हैं.
रायफल तान कर वाहनों का चेकिंग कर रही यूपी पुलिस
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता
0
Tags
उत्तर प्रदेश