बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर हादसों का सिलसिला जारी, बसंत चौधरी ने उठाया सवाल – आखिर जिम्मेदार कौन?
सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
तस्वीर-फाइल फोटो
बस्ती।बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। यातायात सुरक्षा व्यवस्था की कमी, खराब सड़क स्थिति और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में संकेत बोर्डों के अभाव को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बसंत चौधरी ने इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि “बस्ती की लाइफ लाइन कही जाने वाली यह सड़क अब हादसों की राह बन चुकी है। चौड़ीकरण और सुधार कार्य के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन खतरनाक होती जा रही है।”
श्री कृष्ण मिशन हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने आगे कहा कि सड़क किनारे बने गड्ढे, टूटी साइड पट्टियाँ और अंधेरे में गायब हो चुके चेतावनी बोर्ड आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। कई स्थानों पर हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो संबंधित विभाग ने सबक लिया और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर यातायात सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए, ब्लैक स्पॉट्स पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और सड़क के दोनों किनारों की मरम्मत तत्काल कराई जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क जिले के कई कस्बों और गांवों को जोड़ती है, इसलिए इस पर वाहनों का दबाव हमेशा रहता है। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में हादसों की संख्या और बढ़ सकती है।