सल्टौआ (बस्ती)। जन्मजात कटे होंठ और तालू वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया है। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सल्टौआ से तीन बच्चों को ऑपरेशन के लिए गोरखपुर स्थित सावित्री हॉस्पिटल रवाना किया गया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कन्नौजिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ऐसे बच्चों का नि:शुल्क ऑपरेशन और इलाज किया जाता है जिनके होंठ या तालू जन्म से कटे होते हैं। इससे बच्चों के चेहरे की विकृति दूर होती है और आत्मविश्वास लौटता है।
ऑपरेशन के लिए भेजे गए बच्चों में पुरैना की रिया, बालेडीहा की लक्ष्मी और सेम्हो के आदर्श शामिल हैं। इन सभी को सावित्री हॉस्पिटल, गोरखपुर में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कराया जाएगा।
गाड़ी को रवाना करने में आरबीएसके टीम के नोडल डॉ. अजय, डॉ. विकास गोंड, डॉ. अनीता गोंड, राजेश चौहान, सुनीता मिश्रा, संतोष साहनी, सरिता सहित ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विजय चौधरी मौजूद रहे।
डॉ. कन्नौजिया ने कहा कि इस तरह की पहल से ग्रामीण इलाकों के गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलती है, क्योंकि ऑपरेशन और इलाज दोनों पूरी तरह मुफ्त हैं।