मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न
अमरौली शुमाली में सपा कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी रहे मुख्य अतिथि
बस्ती। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को रुधौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमरौली शुमाली के रामनगर चौराहा पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मो. उमर ने की और संचालन विधानसभा महासचिव रामतीरथ यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी उपस्थित रहे।
विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि“मुलायम सिंह यादव ऐसे जननायक थे जिन्होंने गरीब, किसान, मजदूर और नौजवान के अधिकारों की लड़ाई को अपना जीवन बना लिया। उन्होंने सत्ता को सेवा का माध्यम बनाया, संघर्ष को सम्मान दिया और हमेशा जमीन से जुड़े रहे। आज उनकी नीतियाँ और विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं। समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज में समानता, न्याय और भाईचारे की भावना को मजबूत करने का संकल्प ले।सभा में वक्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के संघर्षशील जीवन, किसानों, गरीबों और मजदूरों के प्रति उनके समर्पण को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने राजनीति को समाज सेवा का माध्यम बनाया और सदैव आम जनता के हितों के लिए संघर्ष किया।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मौर्य, जिला सचिव प्रभाकर वर्मा(विकास) प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी जर्सी यादव ,सेक्टर अध्यक्ष रामचंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस अवसर पर बैतुल्लाह खान, राजकुमार सोनी, फूलचंद चौधरी, पवन कुमार मोदनवाल , रंजय यादव, रामकरन, लक्ष्मण चौरसिया, सूर्या चौधरी, तारकेश्वर, अरविन्द चौधरी, आशिक अली, सियाराम, अभय कुमार, अभय चन्द मौर्य, ओमप्रकाश, दयाशंकर, गिरधारी यादव, रामदेव, महेंद्र कुमार, राधेश्याम, राजनरायन, दयाराम, रविन्द्र वर्मा, अगनू मौर्य, मजीद, मेहंदी हसन, मनीष यादव, सतेन्द्र कुमार, अमित यादव, अनिल यादव, चन्द्रकान्त वर्मा, राधेश्याम यादव, अनूप, आलोक, रामकेवल यादव, तप्पानाथ यादव, बाबूलाल, शुकदेव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अंत में दो मिनट का मौन रखकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।