बस्ती की नदियों पर 5 नए पुलों को स्वीकृति, लेकिन भैसहवा घाट फिर उपेक्षित

बस्ती की नदियों पर 5 नए पुलों को स्वीकृति, लेकिन भैसहवा घाट फिर उपेक्षित

सौरभ वीपी वर्मा-तहकीकात समाचार 

बस्ती। जिले की लंबे समय से चली आ रही पुलों की मांग आंशिक रूप से पूरी हो गई है। प्रदेश सरकार ने बस्ती जनपद की विभिन्न नदियों पर कुल पाँच नए पुलों की स्वीकृति दी है। इन पुलों के निर्माण से हजारों लोगों की आवाजाही आसान होगी और विकास के रास्ते खुलेंगे।

रुधौली विधानसभा क्षेत्र में नरकटहा–पगारे मार्ग पर कुवानों नदी पर 18.5 करोड़ की लागत से पुल तथा नगैचा–अजगैवा जंगल मार्ग पर कुवानों नदी पर 13.95 करोड़ की लागत से पुल स्वीकृत हुए हैं। वहीं कप्तानगंज विधानसभा के छपिया–एगड़ेंगवा मार्ग पर मनोरमा नदी पर 10.44 करोड़ की लागत से पुल बनेगा। महादेवा विधानसभा क्षेत्र में भी दो पुलों को मंजूरी मिली है—तिघराघाट पर मनोरमा नदी पर 12.3 करोड़ की लागत से तथा बहादुरपुर–इटली मार्ग पर 12.5 करोड़ की लागत से पुल

इन पाँचों पुलों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। किसानों को खेतों से मंडी तक पहुँचने में सुविधा मिलेगी, बच्चों को स्कूल और कॉलेज तक जाने में आसानी होगी और आपातकालीन स्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँचना सुगम होगा।

हालांकि इस खुशी के बीच रुधौली विधानसभा के भैषहवा घाट पर पुल की मांग एक बार फिर अधूरी रह गई है। वर्षों से ग्रामीण इस पुल की मांग कर रहे हैं। बारिश के दिनों में यहाँ नाव ही एकमात्र सहारा होती है, जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई, मरीजों की अस्पताल तक पहुँच और आमजन का आना-जाना गंभीर रूप से प्रभावित होता है। हर बार आश्वासन के बाद भी जब यह स्वीकृति सूची से बाहर रह जाता है तो लोगों में निराशा फैल जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक भैसहवा घाट पर पुल नहीं बनता, तब तक क्षेत्र की असली परेशानी दूर नहीं होगी। अब देखना यह होगा कि सरकार इस बार ग्रामीणों की आवाज कब तक सुनती है और उनकी वर्षों पुरानी मांग कब पूरी होती है।

और नया पुराने