झाड़ियों और गड्ढों में दफन हो गई भानपुर सीएचसी की सड़क, मरीजों और ग्रामीणों को भारी परेशानी
सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
बस्ती- भानपुर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क इन दिनों झाड़ियों और गड्ढों में दफन होती जा रही है। बस्ती-डुमरियागंज मार्ग से होकर भानपुर सीएचसी, उकड़ा, लोढ़वा, कडजहना समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क अब जर्जर हालत में पहुंच गई है।
क्षेत्र के सैकड़ों लोग रोजाना इस रास्ते से आवाजाही करते हैं, लेकिन सड़क की बदहाली उनके लिए मुसीबत बन गई है। गहरे गड्ढों और किनारे तक फैली झाड़ियों के चलते बाइक, एंबुलेंस और अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। बारिश के दिनों में यह सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे फिसलन और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।भानपुर सीएचसी क्षेत्र का प्रमुख चिकित्सा केंद्र है, जहां रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। लेकिन सड़क की हालत इतनी खराब है कि कई बार गंभीर मरीज एंबुलेंस से समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते।
स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। हालात यह हैं कि सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं दिख रहा।
वहीं सरकार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के दावे तो कर रही है, लेकिन बुनियादी ढांचे की अनदेखी इन दावों की पोल खोल रही है। भानपुर सीएचसी से जुड़ी इस सड़क की मरम्मत और सफाई तत्काल कराना जरूरी है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच आसान हो सके।