खबर के असर से जागे अफसर, सोनहा शिवाघाट मार्ग के गड्ढों की शुरू हुई पटाई
सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
बस्ती। तहकीकात समाचार की खबर का असर एक बार फिर दिखा है। सोनहा-शीवाघाट मार्ग, जो लंबे समय से जर्जर हालत में था और गड्ढों की वजह से आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहा था, आखिरकार विभागीय अधिकारियों को याद आ ही गया।
खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग ने आनन-फानन में गड्ढों की पटाई का काम शुरू कराया है। इस व्यस्त मार्ग पर रोजाना हजारों वाहनों का आना-जाना होता है, लेकिन सड़क की बदहाल स्थिति के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार छोटे-बड़े हादसे भी सामने आ चुके हैं।
सड़क पर गड्ढों को भरने का काम शुरू होने से लोगों को मामूली राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तात्कालिक उपाय है, स्थायी समाधान तब होगा जब सड़क का पूर्ण रूप से पुनर्निर्माण किया जाएगा।