आधार कार्ड बनवाने के लिए दर-दर भटक रहे लोग, सुविधा बंद होने से बढ़ी परेशानी
सौरभ वीपी वर्मा
तहकीकात समाचार
बस्ती। आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन कराने के लिए लोगों को इन दिनों कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिले में आधार नामांकन केंद्रों की कमी के कारण लोग जगह-जगह चक्कर काट रहे हैं।
सल्टौआ गोपालपुर के डाकघर में पहले आधार कार्ड नामांकन व संशोधन की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन अब यह सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। जिले के कई अन्य डाकघरों में भी यही स्थिति है, जिससे ग्रामीणों और आम नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि सरकारी केंद्रों के अभाव में कुछ प्राइवेट जगहों पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर 1,000 रुपये या उससे अधिक वसूले जा रहे हैं, जबकि यह सुविधा नि:शुल्क या न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध होनी चाहिए।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी ब्लॉकों और डाकघरों में आधार कार्ड नामांकन केंद्र दोबारा शुरू किए जाएं, ताकि लोगों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिल सके।