मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

बस्ती-अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा चलाये जा रहे डेंटल क्लीनिक को बंद करने की मांग

बस्ती- जनपद के सल्टौआ विकास खंड के जिनवा में अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा चलाये जा रहे डेंटल क्लीनिक को बंद करने के लिए जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रजनीश चौधरी ने जिलाधिकारी बस्ती एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती से शिकायत किया है।
रजनीश चौधरी ने बताया कि डिप्टी सीएमओ ने दो दिन पूर्व डेंटल क्लीनिक पा छापा मारा था तब पता चला था कि जिस डॉक्टर के नाम पर डिग्री है वह लखनऊ में दूसरा क्लीनिक चलाता है और पैसा लेकर अपनी डिगी को जिनवा स्थिति एक क्लीनिक पर अवैध रूप से अपना बोर्ड लगवा रखा है ।

शिकायतकर्ता रजनीश चौधरी ने कहा कि डेंटल क्लीनिक के नाम पर यहां पर मरीजों के साथ खिलवाड़ हो रहा है इस लिए जनहित में इसे सील करके क्लीनिक संचालक पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही किया जाए।


लेबल: