अवर अभियंता दिलीप कुमार कनौजिया संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद में पोस्ट हैं लेकिन वह भी जनपद में अटैच होकर साऊँघाट विकास खण्ड में कार्य कर रहे हैं। वहीं अवर अभियंता परविंदर सिंह जनपद में15 साल से ज्यादा समय हो गया एक ही जगह जमे हुए हैं जिसकी वजह से लघु सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार का साम्राज्य स्थापित हो चुका है।
सवाल यह है कि दूसरे जनपद में पोस्टिंग होने के बाद आखिर किसके आदेश पर अवर अभियंताओं को जनपद में अटैच किया गया है वहीं 15 वर्षों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद एक ही स्थान पर डटे रहना यह भी दर्शाता है कि लघु सिंचाई विभाग में चौतरफा अनियमितिता और भ्रष्टाचार की दीवार खड़ी करके उसके आड़ में मिलीभगत करके जिम्मेदार लोग मलाई काट रहे हैं ।