बस्ती- विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोइलसा एवं लक्ष्मणपुर में प्रधान पद के लिए चुनाव हो रहा है जिसमें 22 जुलाई को नामांकन का अंतिम दिन था , आज 4 बजे तक हुए नामांकन में लक्ष्मणपुर से कुल 3 लोगों ने पर्चा दाखिल किया जिसमें रिजवाना , जनक लली एवं शायरा बानों का नाम है वहीं कोइलसा ग्राम पंचायत से सुभावती देवी ने पर्चा दाखिल किया , कोइलसा ग्राम पंचायत के किसी अन्य ने उम्मीदवारी नही की इस लिए सुभावती देवी निर्वरोध हो गईं हैं।
बता दें कि दोनों ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के निधन हो जाने की वजह से उप चुनाव कराए जा रहे हैं 6 अगस्त को वोटिंग होगा एवं 8 अगस्त को वोटों की गिनती की जाएगी।इसी के साथ 13 ग्राम पंचायत के 14 सीटों पर ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी चुनाव हो रहा है।