बस्ती- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की वजह से शहर के बड़ावन डमरुआ अवधनगर में एक गाय की मौत हो गई वहीं लाइन की चपेट में आने से 3 गाय झटके से दूर गिर गईं जिसकी वजह से उनकी जान बच गई उन गायों को अब स्वस्थ बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासी बजरंगी प्रसाद चौधरी ,महिपाल पटेल ,धैर्य पटेल एवं अन्य लोगों ने मृतक गाय को जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी में दफन करवा दिया गया एवं अन्य गायों को मामूली उपचार करवाया गया। घटना पर स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली के पोल में होने वाले शार्ट सर्किट की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं विभाग को इसे दुरुस्त करवाने की जरूरत है ।