Parliament Winter Session: सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए मंगलवार को NC नेता फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम और NCP की सुप्रिया सुले सहित 49 लोकसभा (Lok Sabha) सांसदों को निलंबित (MPs Suspend) कर दिया गया। इसके साथ, संसद के इस शीतकालीन सत्र में अब कुल 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है- लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 461
लोकसभा और राज्यसभा दोनों को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया, क्योंकि विपक्ष ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अपना विरोध जारी रखा और संसद सुरक्षा उल्लंघन पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बयान के लिए दबाव डाला।