थाना कोतवाली ने नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है महिला तहसीलदार ने आरोप लगाया कि 12 नवंबर को मेरे आवास मे मैं अकेली थी मेरे सरकारी आवास में नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला जबरदस्ती पिछले दरवाजे को लात मार कर दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए मुझे गंदी-गंदी गालियां देने लगे थप्पड़ से मारा कई जगह दाँत से काट लिए और कपड़ा फाड़ दिए और फर्श पर लेटा कर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार करने की कोशिश की और हाल की तरफ चले गए मैं छुपाने की कोशिश की पुनः मुझे पकड़ कर जबरदस्ती बिस्तर पर ले गए और बलात्कार करने की कोशिश करने लगे मैं बड़ी मुश्किल से जान बचा पायी नायब तहसीलदार बस्ती सदर के चले जाने के बाद मैंने दोनों तरफ का दरवाजा बंद कर लिया और डरी हुई थी दूसरे दिन मेरे पिताजी आए मैं लाज और शर्म के मारे अपने पिताजी से कुछ नहीं कह पाई और तीन दिन का अवकाश लेकर अपने निवास स्थान गोरखपुर चली गई वहां जाकर हमने अपने परिजनों से आप बीती बताई । परिजिनों के साथ महिला नायब तहसीलदार थाना कोतवाली पहुंची जहां पर पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बस्ती। जनपद में तैनात एक महिला नायब तहसीलदार ने एक पुरुष नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाया है महिला नायब तहसीलदार ने पुलिस को बताया कि उसके आवास के बगल में बस्ती जिले के बस्ती सदर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला का भी आवास है । महिला ने घनश्याम शुक्ला के ऊपर जान से मारने की कोशिश ,बलात्कार करने का प्रयास और मारने पीटने का गंभीर आरोप लगाए हैं ।