उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार भारी से अति भारी बारिश हो रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए रेड कलर वॉर्निंग (Red Colour Warning) जारी की है. रेड कलर वार्निंग का मतलब है कि आम नागरिकों और सरकार के स्तर पर नुकसान कम हो, इसलिए एक्शन लिया जाना जरूरी है. आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 12 सितंबर को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. मंगलवार को एक नया साइक्लोमिक सर्कुलेशन (Cyclomic Circulation) बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. 12 सितंबर के बाद 13 और 14 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है. फिर 15 सितंबर के आसपास भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को मॉनसून की जोरदार बारिश हुई. राजधानी लखनऊ में 18 घंटे तक लगातार बारिश हुई. इससे पॉश इलाकों में 2-3 फीट तक पानी भर गया. लखनऊ के अलावा, कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद, हरदोई में भी तेज बारिश हुई. प्रदेश के आपदा विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में बारिश और बिजली गिरने से जुड़े हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई. इस बीच केंद्रीय रक्षामंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन पर बात कर शहर का हाल जाना. मौसम विभाग (IMD) ने बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल समेत देश के 15 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. UP के लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है. वहीं, मध्य प्रदेश में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा समेत 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है.