बस्ती- विश्वास में लेकर व्यवसाय में लगवाया पैसा , अब 44 लाख देने से पार्टनर कर रहा इनकार - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 16 सितंबर 2023

बस्ती- विश्वास में लेकर व्यवसाय में लगवाया पैसा , अब 44 लाख देने से पार्टनर कर रहा इनकार

बस्ती- शहर के जयपुरवा निवास सुरेंद्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रार्थनापत्र देकर पार्टनर द्वारा 44 लाख रुपया न देने का आरोप लगाया है।

 कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहल्ला- जयपुरवा निवासी सुरेंद्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के घौरूखोर निवासी  दूर के रिश्तेदार मुकेश चौधरी ने साथ मिलकर व्यवसाय करने की बात करते हुए कहा कि मैंने मुण्डेरवा सुगर मिल में सुगर केन फ्रेश मड का पेटी कान्ट्रेक्ट प्रभात ट्रेडर्स से ले रखा है और इस व्यवसाय में पैसों की कमी पड़ रही है आप मुझे आर्थिक सहयोग कर दीजिए और मिल से प्राप्त होने वाली सुगर केन फ्रेश मड से भट्ठे में प्रयोग होने वाले गुल्ले को तैयार करवाकर बाजार में बेचकर मुनाफा आपस में ले लिया जायेगा। 
                   प्रतीकात्मक तस्वीर
इस हेतु मुकेश के कहने पर प्रार्थी ने अपने जगदीशपुर स्थित जमीन में अपने खर्चे से प्लान्ट लगवाने हेतु मशीन भी क्रय किया और मुकेश के कहने पर भिन्न-भिन्न तारीखों पर दिनांक 29.11.2022 को प्रभात ट्रेडर्स के खाते में 3,00,000/- रूपये, 01.12.2022 को 4,50,000/- रूपया पुनः उसी दिन 2,50,000/-रूपया, दिनांक 26.12.2022 को 4,00,000/- रूपया पुनः 26.12.2022 को ही 4,00,000/-रूपया फिर दिनांक 16.01.2021 को 3,00,000/-रूपया व 01.02.2023 को 6,50,000/- रूपया कुल मिलाकर 27,50,000/-रूपया आर०टी०जी०एस० के माध्यम से मुकेश चौधरी के कहने पर प्रभात ट्रेडर्स के खाते में अपनी पत्नी के खाते से लगाया। इसके अलावा भिन्न-भिन्न तारीखों पर गूगल पे के माध्यम से प्रार्थी ने लगभग 1,50,500 /- रूपया अदा किया तथा कारोबार के क्रम में मुकेश चौधरी के विश्वास पर 5,50,000/- रूपया डीजल मुण्डेरवा मिश्रा जी के पम्प से पर्ची बनवाकर उक्त कार्य में प्रदान करवाया और करीब 8,50,000/- रूपये नकद मुकेश के पिता राधेश्याम चौधरी को तथा उसके भाई दीपक को भी 1,50,000/- रूपये नकद रूप से दिया। मुकेश चौधरी व उनके पिता राधेश्याम चौधरी तथा भाई दीपक व उसके बहनोई राकेश चौधरी को भी गूगल पे से कारोबार के क्रम में पैसा प्रार्थी ने दिया। उसके बाद मुकेश चौधरी व उनके पिता तथा भाई व बहनोई आदि सारे लोग प्लान्ट पर सक्रिय होकर माल सप्लाई करने लगे और उसके एवज में पैसा भी प्राप्त करने लगे। 

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि जब पैसा आने लगा तो प्रार्थी ने अपने पैसे की मांग मुकेश चौधरी से किया मुकेश चौधरी ने कहा कि अभी दो महीने का और धन्धा है काम निपट जाने दीजिए बैठकर हिसाब करके आपका मूलधन और कुछ लाभांश भी आपको दे दिया जायेगा। प्रार्थी दूर की रिश्तेदारी व निकटता को देखते हुए खामोश हो गया जब प्रार्थी को लगभग 4 महीने बीतने के बाद पैसा वापस नही हुआ तो मुकेश चौधरी से इस बाबत पूछा तब मुकेश चौधरी ने पैसा देने से स्पष्ट इन्कार करते हुए प्रार्थी को यह धमकी दिया कि तुमने मुझको तो एक पैसा दिया नही है जाकर प्रभाव ट्रेडर्स के मालिक से बात करो हम कुछ नही जानते। इस प्रकार मुकेश चौधरी व उनके पिता, भाई व बहनोई ने एक साजिश के तहत छल व धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी का कुल 44,50,500 /- रूपये ठग लिया। 

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र में बताया कि मुकेश चौधरी के ऊपर लालगंज थाने में लूट का मुकदमा भी दर्ज है इसके अलावा वह 302 का मुल्जिम भी है तथा उसके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। इसी लाइसेंसी पिस्टल व 302 के मुकदमें का धौस बताते हुए समाज में तमाम व्यक्तियों को धमकी देते हुए बात करता है कि एक हत्या करके घूम रहा हूँ कुछ नहीं हुआ अबकी बारी सुरेन्द्र की है या तो अपने द्वारा दिया गया सारा रूपया, पैसा भूल जाये नही तो जान देने के लिए तैयार रहे  पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages