बस्ती-अधीनस्थ सेवा के 2018 से लंबित परिणाम को जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने की मांग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 6 जून 2023

बस्ती-अधीनस्थ सेवा के 2018 से लंबित परिणाम को जारी कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने की मांग

बस्ती-उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 के लंबित परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी बस्ती के समक्ष मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।अभ्यर्थियों ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर आज दिनांक जून को प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ ज्ञापन सौंपा गया।
अपनी मांगों को को लेकर अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में उत्तर प्रदेश में लगातार 5 वर्षों से आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती को नजर अंदाज किये जाने की शिकायत करते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की मांग किया गया है ।

 अभ्यर्थियों  ने बताया कि आयोग द्वारा अन्य भर्ती विज्ञापन जो इस भर्ती के बाद जारी हुए हैं उन पर कार्यवाही करके जूनियर इंजीनियर भर्ती को लंबित कर दिया गया है जिसकी वजह से अभ्यर्थी ओवरएज होने के कगार पे आ गए हैं परन्तु यह भर्ती 5 वर्ष बीत जाने पर भी पूरी नही की जा सकी है। ज्ञापन देते समय पंकज चौधरी, अमित उपाध्याय, अखिलेश यादव, अजीत कुमार,दिनेश चन्द्र, रमेश शर्मा आदि सम्मिलित रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages