विवाह स्थल पर शादी के रस्म की तैयारियां चल रही थी। बारात भी पहुंच चुकी थी लेकिन दूल्हे की प्रेमिका ने विवाह स्थल पर पहुंच कर विवाह की तैयारियों में विघ्न डाल दिया ।
इस घटना को देखकर वधू पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और आक्रोशित लोगों ने बारातियों को जो जहां था वहीं पर उसे नजरबंद कर दिया ,इस घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस बल पहुंच कर शांति व्यवस्था को कायम किया ।
लड़की की टूटी शादी ,प्रेमिका की विदाई
दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों ने रात भर बात चीत के जरिये मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन कोई बात नही बन पाई अंतिम में वर वधू पक्ष के लोगों एवं पुलिस की सक्रियता से मामले को निबटाया गया जिसमें प्रेमिका को विदा कर ले जाने एवं वधू पक्ष के खर्चे को हर्जाने के तौर पर अदा करने के बाद सहमति बन पाई ।