बस्ती/यूपी -धूमधाम से पहुंची थी बारात ,प्रेमिका की एंट्री ने डाला रंग में भंग - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 26 नवंबर 2022

बस्ती/यूपी -धूमधाम से पहुंची थी बारात ,प्रेमिका की एंट्री ने डाला रंग में भंग

बस्ती जनपद के नगर थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव से पहुंची बारात में दूल्हे की प्रेमिका ने एंट्री मारकर रंग में भंग डाल दिया
 विवाह स्थल पर शादी के रस्म की तैयारियां चल रही थी। बारात भी पहुंच चुकी थी लेकिन दूल्हे की प्रेमिका ने विवाह स्थल पर पहुंच कर विवाह की तैयारियों में विघ्न डाल दिया ।

इस घटना को देखकर वधू पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और आक्रोशित लोगों ने बारातियों को जो जहां था वहीं पर उसे नजरबंद कर दिया ,इस घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस बल पहुंच कर शांति व्यवस्था को कायम किया ।

लड़की की टूटी शादी ,प्रेमिका की विदाई

दोनों पक्षों के संभ्रांत लोगों ने रात भर बात चीत के जरिये मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन कोई बात नही बन पाई अंतिम में वर वधू पक्ष के लोगों एवं पुलिस की सक्रियता से मामले को निबटाया गया जिसमें प्रेमिका को विदा कर ले जाने एवं वधू पक्ष के खर्चे को हर्जाने के तौर पर अदा करने के बाद सहमति बन पाई ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages