यूपी : दुकान के बाहर लगा बल्ब चुराने वाला दारोगा निलंबित, वीडियो वायरल होने पर हुआ एक्शन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

यूपी : दुकान के बाहर लगा बल्ब चुराने वाला दारोगा निलंबित, वीडियो वायरल होने पर हुआ एक्शन

प्रयागराज : यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के एक दरोगा का बल्ब चुराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.  पुलिस अधिकारियों ने अब मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही कर दरोगा को निलंबित कर दिया है. दरअसल फूलपुर थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा राजेश वर्मा की ड्यूटी रात की थी. उस रोज दशहरा का मेला था. इलाके के लोगों के मुताबिक घटना 6 अक्टूबर की है. सुनसान रात को प्रतापपुर बैरियर पर तैनात ड्यूटी में गश्त के दौरान दरोगा जी एक बंद दुकान पर पहुंचे और इधर-उधर देखने के बाद वहां लगे बल्ब को चुपके से चुराकर जेब में डालकर चलते बने. दरोगा को ये नहीं पता था कि उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सुबह जब दुकानदार ने देखा कि दुकान पर लगा बल्ब नहीं है, तो सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया. वहीं वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई. वहीं मामला बढ़ता देख पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने आनन-फानन में उसे निलंबित कर दिया. आरोपी दरोगा सिपाही से प्रोन्नति पाकर दरोगा बना था और बीते आठ माह से फूलपुर थाने में तैनात था. वहीं निलंबित दरोगा राजेश वर्मा की दलील थी कि जिस जगह पर वह ड्यूटी कर रहे थे, वहां पर अंधेरा होने के कारण यहां से बल्ब उतार कर वहां लगाया था. फिलहाल दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है. 

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages