11 किलोमीटर लंबी सोनहा शिवाघाट मार्ग जर्जर , अधिकारी पैसे की कमी बताकर झाड़ रहे पल्ला - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

11 किलोमीटर लंबी सोनहा शिवाघाट मार्ग जर्जर , अधिकारी पैसे की कमी बताकर झाड़ रहे पल्ला

बस्ती जनपद की सड़कों की बात करें तो कई प्रमुख सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं लेकिन सोनहा शिवाघाट मार्ग जो गौर बभनान ,हरैया, विक्रमजोत अयोध्या आदि जगहों को जोड़ता है   यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिससे यात्रियों को कड़ी मशक्कत में यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता है ।
विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए विभाग द्वारा वर्ष 2021 में करीब 29 करोड़ रुपये के खर्चे का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन धन का आवंटन न होने के कारण 2021 में सड़क नही बन पाया उसके बाद वर्ष 2022 में इस सड़क के निर्माण एवं चौड़ीकरण के लिए विभाग द्वारा करीब 32 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक धन मुहैया नही कराया गया जिसकी वजह से सड़क निर्माण का कार्य नही हो पा रहा है।

इस सड़क के मामले में जब भी विभागीय अधिकारियों से बात होती है तब यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि विभाग के पास सड़क बनाने के लिए पैसा नहीं है अब इसकी जवाबदेही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ MYogiAdityanath  एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री Jitin Prasada  प्रसाद को तय करनी चाहिए कि आखिर एक प्रमुख सड़क न बनने का कारण क्या है ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages