दलित–पिछड़े समुदाय को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए पेरियार ने किया अपना जीवन न्यौछावर-राम सिंह पटेल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 17 सितंबर 2022

दलित–पिछड़े समुदाय को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए पेरियार ने किया अपना जीवन न्यौछावर-राम सिंह पटेल

बस्ती- अपना दल एस ने शनिवार को ई.बी. पेरियार रामास्वामी नायकर की 143 वीं जयंती छितहा स्थित पार्टी के जोन कार्यालय पर कप्तानगंज विधानसभा के अध्यक्ष राजमणि पटेल के अध्यक्षता में मनाया । कार्यक्रम में पेरियार जी द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा करते हुए उनकी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।
जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि ई वी पेरियार रामास्वामी नायकर तमिल राष्ट्रवादी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थे, उनके समर्थक आदरभाव से उनको पेरियार कहकर संबोधित करते थे, पेरियार वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अद्भुत तार्किक क्षमता वाले विचारक थे। उन्होंने दलित–पिछड़े समुदाय को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए अपना जीवन लगा दिया।

 युवा मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम कुमार पटेल ने कहा कि पेरियार जी आत्मसम्मान आंदोलन चलाकर अंधविश्वास पाखंडवाद एवं रूढिवाद का आजीवन विरोध करते रहे। तर्कवाद आत्मसम्मान एवं महिला अधिकार जैसे मुद्दों पर जोर देते हुए समाज में व्याप्त जातिवादी प्रथा का जमकर विरोध किया।कार्यक्रम का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष पवन कुमार ने किया ।

 इस अवसर पर हरिप्रसाद वर्मा,दीप चंद्र यादव,भानू प्रताप पटेल, आशीष पटेल,उदयभान यादव, राम विलास, कमलेश पटेल, नरसिंह पटेल, संतराम पटेल,अब्बास अली खान, ओम प्रकाश वर्मा, प्रमोद कुमार पाल,देव चौधरी, राम जीत पटेल,अकबाल, कुलदीप शर्मा ,कप्तान मोर्या, इसहाक अली ,जगराम गोंड़,राकेश पटेल ,प्रमोद शर्मा अजय पटेल आदि मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages