स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 16 अगस्त 2022

स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

के०सी० श्रीवास्तव

बस्ती- आजादी के अमृत महोत्सव पर बस्ती जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों का उल्लास बहुत ही अनोखा था । आजादी के 75वीं अवसर पर सभी संस्थानों ने खूब बढ चढ कर हिस्सा लिया  । ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में  घर घर तिरंगा लहराया गया । बस्ती मंडल का सबसे अच्छे विद्यालय  
मुसहा प्रथम गौर के बच्चों ने  काफी उल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया  ।
स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा , हर्ष उल्लास के बीच बिद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सजन यादव  ने ध्वजा रोहण किया ।  विद्यालय 
पहुंचे अतिथि दान बहादुर , रामफिकिर यादव ,बैजनाथ , सियाराम  , अवधेश कुमार सहित  तमाम लोगों ने अपने संबोधन में  देश के अमर सपूतों को याद किया और कहा इनके बलिदानों के कारण हमें यह आजादी का पर्व मिला है ।

 हमारे गौर ,, प्रतिनिधि के अनुसार   कम्पोजिट विद्यालय मेहंदिया खडगबहादुर शाही ,  के प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह ने ध्वाजारोहण किया इस विद्यालय में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया  इसी प्रकार पूर्ब माध्यमिक विद्यालय संथुआ में प्रधानाध्यापक शरीफुल्लाह के नेतृत्व
में बच्चों ने   हर्ष उल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया  इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटहना  प्राथमिक विद्यालय रानी पुर  प्राथमिक विद्यालय उकरहा , पूर्व माध्यमिक बिद्यालय शिवा , प्राथमिक विद्यालय  बेलवाराजा  सहित सभी शिक्षण संस्थाओं में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया ।

 हमारे सल्टौआ प्रतिनिधि के अनुसार ,प्राथमिक विद्यालय चौंकवा ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिला , प्राथमिक विद्यालय कोठिली , प्राथमिक विद्यालय बसडीला, प्राथमिक विद्यालय तेलियाडीह , पूर्व माध्यमिक विद्यालय , परसा पुरई , अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय रामपुर मुड़री सहित सभी शिक्षण संस्थानों ने आजादी का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया ।

हमारे रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार  प्राथमिक विद्यालय नथवापुर, प्राथमिक विद्यालय बरगदवा , प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर पूर्व माध्यमिक विद्यालय धवाय ,  पूर्व माध्यमिक विद्यालय खम्हरिया  सहित सभी शिक्षण संस्थाओं ने आजादी का पर्व हर्ष उल्लास से मनाया ।

 हमारे सदर ब्लाक से  कम्पोजिट विद्यालय रमवापुर  कम्पोजिट परसाजागीर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर , प्राथमिक विद्यालय वंतला सहित सभी शिक्षण संस्थाओं में आजादी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया ।

 हमारे साऊघाट प्रतिनिधि के अनुसार प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर  , पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुर्सिया , प्राथमिक विद्यालय छितही प्रह्लाद  सहित सभी विद्यालयों आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages