शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

यूपी, बिहार, दिल्ली में वर्षा को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update 15 July: देश के कई राज्यों बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ से गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert) से बुरा हाल है। गुजरात के हालात तो सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ (Flood In Maharashtra) और बारिश से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने मध्य भारत के इन राज्यों के साथ साथ आज केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में 15 जुलाई को बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, सौराष्ट्र और कच्छ में 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। 18 जुलाई से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ छीटे पड़ंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी वहीं 14 से 16 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है।

लेबल: